यदि आपको किसी से मित्रता की प्रबल इच्छा हो और मित्रता होने में कठिनाई हो रही हो तो यह प्रयोग सफलता दे सकता है। किसी शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन से यह प्रयोग निरंतर 15 दिन करें। सबसे पहले कही से चिकनी मिट्टी अथवा मुल्तानी मिट्टी लें। आप मिट्टी के अभाव में आटा भी ले सकते हैं। इस मिट्टी अथवा आटे को पीले रंग के फूलों का रस निकाल कर उसमें गूंथ कर दीपक बना लें। फिर रात्रि काल में पीले वस्त्र धारण करके, पीले आसन पर बैठ कर अपने सामने उत्तर दिषा में दीपक को रखकर तिल का तेल डालकर प्रज्जवलित करें। उस तिल के तेल में चमेली का थोड़ा इत्र भी डालें। उसके बाद हल्दी अथवा स्फटिक अथवा सफेद चंदन की माला से निम्न मंत्र का जाप करें।
वशीकरण करने के लिए करें इन मंत्रो का प्रयोग (Vashikaran mantra)
ऐं हीं क्लीं चामुण्डाय(………..) वष्यं कुरू कुरू स्वाहा।
सुख और सफलता के लिए अपनाये ये वास्तु टिप्स (Vastu tips for Happiness and Success)
रिक्त स्थान पर उसका नाम लिखें जिसके लिए यह प्रयोग कर रहें है। उक्त मंत्र की कम से कम पांच माला 43 दिन तक करने से यह प्रयोग निष्चित सफल होता है।
वास्तुशास्त्र से सम्बंधित उपयोगी टोटके (Useful tricks related to Vastu Shastra)